बीरगंज, 25 दिसम्बर । नेपाल की आर्थिक राजधानी वीरगंज में एक एडवेंचर्स पार्क का आज शौफ्ट ओपेनिगं किया गया है ।
वीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेश मान सिंह ने ईस पार्क का आज एक समारोह के बीच उद्घाटन किया है। इस अवसर पर उन्होंने शुभ का प्रतीक नारियल फोड़कर पार्क का संचालन प्रारंभ किया ।
वीरगंज के प्रसिद्ध उद्योगपति अशोक बैध ने शुभारंभ पूजन कार्य का नेतृत्व किया था । वीरगंज के युवा उद्योगपतियों द्वारा संचालित ईस पार्क के सम्बन्ध में बरिष्ठ उद्योगपति राजेश केडिया ने बताया कि नेपाल में यह पार्क अपने मे अनोखा है , जहां आधुनिक खेल मनोरंजन के लिए विशेष स्पेस दिया गया है ।
उद्घाटन समारोह में वीरगंज एवं पड़ोसी रक्सौल से उद्योगी , मिडिया कर्मी, समाजसेवी , कुटनीतिज्ञ लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे । इस पार्क में रौक क्लाईम्बिगं, पारा ग्राइडिंग, इनडोर खेल लगायत बहुविध खेल एवं मनोरंजन की सुविधा उपलब्ध है । वीरगंज की बाईपास रोड पिपरा स्थित इस पार्क का नाम “वर्ड आफ वंडर “नाम दिया है । जो भी लोग आज उपस्थित थे सभी ने इस तरह के पार्क निर्माण होना वीरगंज के लिए एक आवश्यक कार्य बताया है। मेयर राजेश मान सिंह ने इस पार्क संचालन से वीरगंज में पर्यटन का विकास के प्रति आशा प्रकट करते हुए कहा कि आधुनिक शहर के लिए यह आवश्यक है । वीरगंज आनेवाले पर्यटक इससे नयापन अनुभव करेगा । उनके अनुसार वीरगंज वासियों के लिए यह एक नयां गंतव्य होगा जहां लोग मस्ती करेंगे ।
आधुनिक एडवेंचर्स पार्क के जानकारी मिलते ही लोग लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे है ।
वीरगंज के युवा उद्यमियों की समूह ने परम्परा से हटकर लगानी का नया क्षेत्र बनाया है । इस पार्क मे विहार के सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी एवं बेतिया से लोगों का बूकिगं शुरू हो गया है ।